संघी मिडिया होश मे आओ - झूठी खबर पर रोक लगाओ
नज़ीब की माँ फातिमा नफ़ीस आप अपने आप को अकेला मत समझिये इस हक़ की लड़ाई मे पूरा देश आप के साथ खड़ा है रहा सवाल कानूनी लड़ाई की तो इसको लड़ते रहिये अब अदालत भी सत्ता के दबाव मे काम कर रही है जब देश की सबसे बड़ी जाँच एजेंसी सरकार की दबाव मे आ गयी तो अब किस पर भरोसा किया जाए कोर्ट और सीबीआई से अगर विश्वनीयता ख़त्म हुई तो देश मे गृह युद्ध जैसा माहौल पैदा हो जायगा अभी यह लड़ाई की पहली क़ामयाबी है कि कोर्ट ने संघी मिडिया को फटकार लगायी की नजीब आतंकवादी नहीं है जब आर पार की लड़ाई होगी तो कोर्ट और बांस कोर्ट के दबाव मे असली आतंकवादी संगठन का नाम भी बताएगी और इंशाअल्लाह NAJEEB को ढूंढ़ कर भी लाएगी !
नुरूलहुदा अंसारी
पूर्व छात्र संघ महामंत्री SNC
वर्तमान प्रदेश यूथ अध्यक्ष
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल
No comments:
Post a Comment