Breaking

Friday 8 June 2018

Rashtriya Ulama Council की मेहनतों से सरायमीर प्रकरण में बंद सरायमीर कस्बा निवासी बेकसूर ' निर्दोष "ताबिश" तकरीबन 40 रोज़ बाद आज ज़मानत पर जेल से रिहा हो गया।

Rashtriya Ulama Council की मेहनतों से सरायमीर प्रकरण में बंद सरायमीर कस्बा निवासी बेकसूर ' निर्दोष "ताबिश" तकरीबन 40 रोज़ बाद आज ज़मानत पर जेल से रिहा हो गया।

Rashtriya Ulama Council की मेहनतों से सरायमीर प्रकरण में बंद सरायमीर कस्बा निवासी बेकसूर ' निर्दोष "ताबिश" तकरीबन 40 रोज़ बाद आज ज़मानत पर जेल से रिहा हो गया।
खैर_ओ_आफ़ियत के साथ उन्हें उनके घर पहुंचाया !
"ताबिश" वो शख्श है जिसके वालिद मोहतरम का इंतेक़ाल हो चुका है घर मे सिर्फ बहन और माँ है घर की पूरी जिम्मेदारी इन्ही पर है जेल में जाने के बाद इनके घर का सारा खर्च पार्टी और कुछ रिश्तेदारू ने संभाला एयर आगे भी इनकी पूरी मदद करने का वादा भी किया ताबिश सरायमीर बाजार में मोटर मैकनिक का काम करता है घटना के रोज़ वो सरायमीर बाजार से कुछ दूरी पर फूलपुर बाजार अपनी दुकान का सामान लेने गया था और जब वापस आया तो पुलिस को रोड पर लोगो को मारते देख वो एक कटरे में जा पहुंचा जिसमे पहले से और लोग भी मोजुद थे, पुलिस ने उस कटरे का ताला तोड़ 17 लोगो को गिरफ्तार कर लिया जिसमे ये भी शामिल था और इसके साथ वो लोग भी बेगुनाह थे , जिसमे 4 से 5 लोगो को छोड़ सबकी ज़मानत हो चुकी है !!

No comments:

Post a Comment