आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर का बल्ला चल ही गया. 30 साल के वॉर्नर अपने करियर का 100वां वनडे यादगार बनाने में कामयाब रहे. बेंगलुरु में भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में वॉर्नर ने 119 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली.
इसके साथ ही वॉर्नर ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए, जिन्होंने अपने 100वें वनडे में शतक जमाया. इससे पहले 1991 में ज्योफ मार्श ने अपने सौवें वनडे में सर्वाधिक 81 रन बनाए थे. वॉर्नर का यह भारत में पहला शतक है, जबकि ओवरऑल वनडे करियर में यह उनका 14वां शतक रहा.
No comments:
Post a Comment