राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल10 अगस्त 2018 को मनाएगी , अन्याय दिवस।
कांग्रेस ने छीना मुस्लिम व ईसाई दलितों का आरक्षण ,,,
धारा 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल दिल्ली के जंतर मंतर सहित देश के कई प्रदेश व ज़िलों में मध्यप्रदेश ,महाराष्ट्र ,तमिलनाडु ,दिल्ली व उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ ,जौनपुर ,अलीगढ़ , हाथरस ,कासगंज ,बलिया , मऊ ,इलाहाबाद ,प्रतापगढ़ , कानपुर ,गोरखपुर ,कुशीनगर , देवरिया ,महराजगंज , हमीरपुर ,महोबा ,झांसी ,जालौन ,बहराइच ,बलरामपुर ,मुरादाबाद ,बिजनौर ,लखनऊ ,बरेली , वाराणसी ,चंदौली ,गाज़ीपुर ,बाराबंकी ,फैज़ाबाद ,अम्बेडकरनगर,पीलीभीत,शाहजहापुर,बस्ती , भदोही आदि जिलों में धरना प्रदर्शन व ज्ञापन दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि 10 अगस्त 1950 में कांग्रेस ने धारा 341 में धार्मिक प्रतिबंध लगा कर दलित मुस्लिम को आरक्षण से वंचित कर दिया था जिसके लिए राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल हर साल 10 अगस्त को अन्याय दिवस के रूप में मानती है। और हमारा यह आंदोलन उस वक़्त तक जारी रहेगा जब तक धारा 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटा नही लिया जाता।,,
No comments:
Post a Comment