मोहम्मद नफ़ीस अहमद आज़मी,
आज़मगढ़,राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल ने 2019 लोक सभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी जिसकी शुरुआत सरायमीर में होने वाली विशाल जनसभा से होगी उससे पहले ज़िले के विभिन्न स्थानों पर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन व उसके बाद सरायमीर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है।
आज़मगढ़ ज़िले की ज़िला इकाई तरफ विभिन्न विधानसभा छेत्रों में जन सभा की तैय्यारी चली रही है जिसको कामयाब करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में लग जाने,व प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए गॉव गॉव का दौरा करने,पार्टी के सभी कार्यकर्ता को कार्यक्रम में हिस्सा लेने की हिदायत दी गयी है।
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल की आज़मगढ़ के विभिन्न विधानसभा वाइज कार्यकर्ता सम्मेलन मिशन 2019 के तैयारी हेतु किया जा रहा है आप सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान है कि अभी से अपने - अपने विधानसभा में कमर कस के उतर जाय वैसे भी सरकार चाहे किसी की हो विपक्ष का रोल तो RUC ही निभाती है जो मौजूदा हालात है इस पर एक होकर जनविरोधी नीतियों व सरकार के ताना शाही रवैया के खिलाफ 17 फरवरी को एक बड़ी रैली सरायमीर में कर 2019 लोक सभा की विगुल मौलाना अमीर रशादी मदनी फूकेंगे !
सहयोग आप का - संघर्ष हमारा
No comments:
Post a Comment