Breaking

Wednesday, 19 December 2018

शिबली नेशनल पी जी कालेज से महामंत्री पद की दावेदारी करते हुए मोहम्मद सादिक ने नांमाकन किया।

मोहम्मद नफ़ीस अहमद,
आज़मगढ़,छात्र संघ चुनाव की उहापोह खत्म होने के बाद आज छात्र नेताओं ने नामांकन किया ।शिबली नेशनल पी जी कालेज आजमगढ़ से महामंत्री पद की दावेदारी करते हुए मोहम्मद सादिक ने नांमाकन किया। नामाकंन में छात्रों की संख्या काफी अधिक देखी गयी जिसे लोग अभी से एकतरफा जीत बता रहे हैं। मोहम्मद सादिक की रैली सबसे एहतेहासिक रैली रही जिसमें समर्थको का जमावड़ा और पूरे शहर में नारों की आवाज़ गूंज उठी।नामांकन के दौरान छात्रों ने जम कर पम्फलेट उड़ाये और अपने नेता के पक्ष में दूसरे छात्रों से वोट करने की अपील की।मोहम्मद सादिक नेजीत के बाद अलामा शिबली नोमानी साहब  और सर सैयद रहमतूलह अलैह के सपनो को पूरा करने और उनकी योजनाओं के तहत काम करने की उमीद जताई।

No comments:

Post a Comment