दिवाली के त्यौहार पर अगर आप नए गैजेट्स खरीदना चाह रहे हैं तो इस आप अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में चल रहे कुछ ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. हम इस लिस्ट में अलग-अलग गैजेट्स की जानकारी दे रहे हैं. आइए एक बार इस लिस्ट पर नजर डाल लेते हैं.
- ज़ूम H1 हैंडी पोर्टेबल डिजिटल रिकॉर्डर 5799 रूपए में उपलब्ध है.
- इओन ऑडियो क्लासिक LP विनाइल रिकॉर्ड प्लेयर एंड USB कन्वर्जन विद सॉफ्टवेर फॉर मैक एंड PC ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है. इसे आप 4219 रूपए में खरीद सकते हैं.
- परसंग करावके एस्पायर PK-8165 करावके सिस्टम विद रिमोट 8859 रूपए की कीमत में उपलब्ध है.
- वाईआई4K स्पोर्ट्स एंड एक्शन वीडियो कैमरा 17990 रूपए की कीमत में खरीदा जा सकता है.
- यूई वंडरबूम पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स फेंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इस स्पीकर को आप 5699 रूपए में खरीद सकते हैं.
- एचपी स्प्रोक्केट Z3Z92A फोटो प्रिंटर ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है. इसे आज 7999 रूपए में खरीद सकते हैं.
- मर्ज VR VRG-01P वर्चुअल रियलिटी हेडसेट फॉर आईफोन एंड एंड्राइड 3999 रूपए की कीमत में उपलब्ध है.
- एप्पल MMEF2 वायरलेस एयरपोड विद डुअल ऑप्टिकल सेंसर वाइट कलर के विकल्प में उपलब्ध है. इस डिवाइस को आप 12500 रूपए की कीमत में खरीद सकते हैं.
- इनफोकस स्नेप 4 का डील प्राइस 11999 रूपए है लेकिन 10% कैशबैक के बाद आप इसे 10799 रूपए की कीमत में खरीद सकते हैं.
No comments:
Post a Comment