Breaking

Monday 26 March 2018

SC, ST और OBC मतलब सीधे सीधे चौथे वर्ण के लोगों की आंख खोलने वाली पोस्ट.....

SC, ST और OBC मतलब सीधे सीधे चौथे वर्ण के लोगों की आंख खोलने वाली पोस्ट.....

अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश उपचुनाव हुए उसके तुरंत बाद राज्यसभा की 10 सीटों के लिए वोटिंग हुई, राज्यसभा में सदस्य को चुनने के लिए बहुत सारे हथकंडे अपनाए गए।
कुछ तथ्य आपके सामने रख रहा हूँ,अपनी प्रतिक्रिया दें....
राज्यसभा की 10 सीटों में से 8 सीटें भाजपा की पक्की थीं क्योंकि उनके विधायकों की संख्या काफी थी नौवीं सीट सपा ने झटक ली,बची 10वीं सीट के लिए इतनी राजनैतिक उथल पुथल की भाजपा ने जिसका अंदाजा आम जनता कभी लगा ही नहीं सकती। 2 वोटों की वजह से बसपा के भीमराव अम्बेडकर राज्यसभा जाने से वंचित रह गए।
1-हुआ कुछ ऐसा कि बीजेपी के विधायक जो जेल में थे उन्हें वोट देने दिया गया जबकि बसपा के लिए उत्तर प्रदेश में बंद दो विधायकों को वोट देने से रोक दिया गया।
2-बसपा-सपा के कुछ सवर्णों ने अपना वोट खुद की पार्टी के प्रत्याशी को न देकर विपक्ष के प्रत्यशी को दिया गया।
3-निषाद पार्टी के एकमात्र विधायक विजय मिश्रा ने बीजेपी को वोट दिया

सवर्ण लोग बसपा-सपा जैसी पार्टीयों का इस्तेमाल कर विधानसभा/लोकसभा में तो पहुंच जाते हैं मगर वह कभी भी पार्टी को तवज्जो नहीं देते।
राज्यसभा चुनाव के बाद 85-15 की राजनीति काफी मजबूत होती दिख रही है लेकिन क्या सपा-बसपा 85-15 की राजनीति को धार देने में सफल हो पाएंगीं ?
क्या सपा बसपा को अपनी पार्टी से सभी सवर्णों को बाहर कर 85-15 के आंकड़े को ढाल बनाकर आगामी 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी नहीं करनी चाहिए?
आज इन 85-87% वालों को वोट देते समय प्रत्याशी का चरित्र और पिछला अनुभव अवश्य देखना चाहिए।

#एक_रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment