आजमगढ़ की अवाम दुर्गा प्रसाद यादव के किस विकास पर वोट देती है ?
दुर्गा प्रसाद यादव आजमगढ़ के लगातार 7 बार के विधायक है और इस वक्त वर्तमान में भी है मगर आजमगढ़ की सड़कें वही गड्ढा टूटी फूटी है और आजमगढ़ का करताल पूर बाईपास पर एक भी खंभे पर लाईट नही लगी है जिसके कारण लूट छीनौती और एक्सीडेंट एेसी घटना रोज अंजाम देती है जब वहा के बाईपास से गूजरो तो एैसा लगता है की आप किसी जंगल में आये हो और सबसे बड़ी बात यह है की भाजपा से डरा कर मुस्लिम का वोट लिया जाता है और फीर बाद में हर समाज के लोग को ठेंगा देखा देते हैं मगर अफ़सोस फीर कुछ दलाल लोग चंद पैसे के लिए फीर से पांच साल के लिए गुलाम बन जाते हैं कयोंकि पैसा से उनका कुछ दिन का खर्चा चल जाता बाकी इसमे जो इमानदार लोग भी बदनाम होते हैं और एक आजमगढ़ के सांसद मुल्ला मुलायम सिंह यादव वो तो लापता है उनके लिए 2019 में हर आजमगढ़ की सड़कें व गली में पोस्टर लगाने का काम होगा लापता की तलाश आजमगढ़ वोट का एक ATM है जो चाहता है धर्म के नाम पर विकास के नाम पर आजमगढ़ की सीधी साधी जनता को बेवकूफ़ बना कर वोट ले लेता है और 5 साल गायब हो जाता है अब आजमगढ़ की जनता जागरूक हो गई है अब आज़मगढ़ की जनता झूठे विकास और धर्म के नाम पर वोट लेने वाले नेताओं को ठेंगा देखाने का काम करेगी.
मों आजम आजमी (बाहुबली)
युवा नेता
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल आजमगढ
No comments:
Post a Comment