Breaking

Wednesday, 10 October 2018

15 अक्टूबर 2018 - दिल्ली चलो सहयोग आप का - संघर्ष हमारा

15 अक्टूबर 2018 - दिल्ली चलो
सहयोग आप का    -  संघर्ष हमारा

अफ़सोस दर अफ़सोस की बात यह है कि भारत की प्रतिष्ठित JNU जैसी संस्था से NJEEB को गायब हुए दो साल हो गए पर दिल्ली पुलिस ,सरकार ,CBI ,कोर्ट और सत्ता पच्छ का कोई नेता दो शब्द भी नहीं बोला ! एक सोच ,एक मिशन ,एक जज्बा और  एक सपना लेकर उच्च शिछा प्राप्त करने JNU दिल्ली आया था कि 15अक्टूबर 2016 का वह काला दिन जब गोडसे और सावरकर जैसे देशद्रोही ,गद्दारो के फालोवर ABVP के गुंडों से कुछ कहा -सुनी (तू तू -मै मै )हुई तो सिर्फ मारे - पिटे  ही नहीं बल्कि अपहरण कर लिए और एक माँ जब अपने लाल को ढूढने दिल्ली के सड़को पर निकलती है तो उसे घिसिट कर गिरफ्तार किया जाता है बजाय उसको इंसाफ देने के !और हद तो तब हो गई जब दोनों जाँच एजेंसी फेल हो गई ,लोकतंत्र मे विष्वनिता पर सवाल खड़ा करने का मौका दिल्ली हाई कोर्ट ने NAJEEB केस को बंद करने का आदेश CBI को दिया अब एक माँ अपने लाल के लिए इंसाफ मांगने कहाँ जाए ? सभी साथिओं से अपील है कि 15 अक्टूबर दिल्ली पहुंचे मंडी हाउस से पार्लेयामेन्ट मार्च ुनाइटेट अगेंस्ट के काल पर !
जज़्बए शौके शहादत मे अब क्या कीजिये
अब तो हमने हथेली पे सर ले लिया
और क़त्ल होने से कहाँ तक डरे
जब कातिलों के मोहल्ले मे घर ले लिया

No comments:

Post a Comment