आज़मगढ़ मेल,
चुप रहो वरना भाजपा आ जायेगी।
आप समाजवादी पार्टी से सवाल नही कर सकते वरना भाजपा आजायेगी... आप राष्ट्रवादी कांग्रेस से सवाल नही कर सकते वरना भाजपा आजायेगी..और बहन जी तो दलित वोट बीजेपी में ट्रांसफर कर देती है क्योंकि कोई कट्टरपंथी मुल्ला सीट न जीत जाए,,,. कांग्रेस, बसपा, सपा के चाटुकार बताएं कि भाजपा हार भी गई तो हम मुसलमानो को क्या मिलने वाला है।
कांग्रेस की सत्ता में कई दंगों की वजह से मुसलमानो की बर्बादी पिछड़ेपन और लाशों का तुम आकलन भी नही लगा सकते लेकिन कभी किसी दंगाई को सजा नही हुई.. आज तुम मुसलमानो की मोब्लिंचिंग की लाशें गिनते हो.. हिम्मत है तो कांग्रेस राज में दंगा के नाम पर, आतंकवादी के नाम पर मारे गए मुसलमानो की लाशों की गिनती करके बताओ.. कुछ नही तो कांग्रेस राज में आतंकी के इलाजम में जेल में कैद मुसलमानो की काउंटिंग करके बताओ जो आज भी इंसाफ के इंतेज़ार में हैं....
और हाँ ये सपाई जुम्मन कभी मुजफ्फरनगर खालिद मुजाहिद तारिक़ कासमी जियाउल हक पर कोई डिबेट क्यों नही करते...
आज़मगढ़ मेल
No comments:
Post a Comment