Breaking

Saturday, 6 October 2018

AIMIM अध्यक्ष ओवैसी से परवेज़ अहमद आज़मी के सुलगते सवाल " हर दिन मोबलीचिंग और फ़र्ज़ी इनकाउंटर में आपके गय्यूर भाई बेटे मारे जा रहे हैं आप उनके घर क्यों नहीं जाते ?? "

हमने अखिलेश से सवाल किया हमने मायावती से सवाल किया हमने सोनिया और राहुल से सवाल किया ।
मगर हमने कभी Asaduddin Owaisi साहब से सवाल नहीं किया। क्यों ???
अखिलेश यहां नहीं पहुंचे अखिलेश वहां नहीं पहुंचे मायावती यहां नहीं गयीं वहां नहीं गयीं। सोनिया, राहुल यहां नहीं पहुंचे वहां नहीं पहुंचे तो एक सवाल मेरा भी आज तक Asaduddin Owaisi साहब आप कितनी जगह पहुंचते हैं। आपको किसने रोका है ???
हम जानते हैं आपसे सवाल करने का अंजाम। मुनाफ़िक़ कहा जायेगा दलाल कहा जाएगा बीजेपी का एजेंट कहा जएगा और भी न जाने क्या क्या कहा जाएगा। मगर फिर भी मेरा सवाल वही रहेगा आपको किसने रोका है आप क्यों नहीं जाते ?? हर दिन मोबलीचिंग और फ़र्ज़ी इनकाउंटर में आपके गय्यूर भाई बेटे मारे जा रहे हैं आप उनके घर क्यों नहीं जाते ?? आपने बाप, अपने भाई, अपने बेटे खोने वाले लोग मात्र आपको टीवी पर ही देखेंंगे या कभी आपको आपने सामने भी खड़ा पाएंंगे। सवाल तो बनता है ओवैसी साहब
आप भी जवाब दें आखिर किसने रोका है आपको ??

No comments:

Post a Comment