Breaking

Sunday, 7 October 2018

"सनघर्ष के 10 साल" 4 अक्टूबर 2018 को Rashtriya Ulama Council (RUC) के 10वें स्थापना दिवस।

4 अक्टूबर 2018 को Rashtriya Ulama Council (RUC) के 10वें स्थापना दिवस पर लखनऊ में एक भव्य स्थापना दिवस सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका शिर्षक था "सनघर्ष के 10 साल"। इस अवसर पर कौंसिल के पिछले 10 सालों में किये गए कार्यों पर चर्चा हुई, भविष्य की रणनीति पर ज़ोर दिया गया, एक पत्रिका का विमोचन हुआ, पार्टी के और समाज के विभिन कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment