Breaking

Sunday, 7 October 2018

महामंत्री पद के प्रत्याशी ,वर्तमान महामंत्री और पूर्व महामंत्री मोहम्मद सादिक के समर्थन में :- आज़म आज़मी समाजसेवी आज़मगढ़

मैने तुम्हें अवाज दी है बड़े नाज के साथ .
तुम भी मेरी अवाज से अवाज मिला दो मेरी अवाज के साथ.

प्रिय साथियों,
शिबली नेशनल पी जी कालेज आजमगढ़ से जो महामंत्री पद के उम्मीदवार है मोहम्मद सादिक वह कौन है मोहम्मद सादिक एक सम्मानित व्यक्ति है मोहम्मद सादिक चुनाव से पहले भी सबसे मिलते जुलते रहते थे और नेता चुनाव के वक्त ही लोगों से वोट लेने आते हैं फिर कहा चले जाते हैं आपको पता भी नहीं होगा और सबसे बड़ी बात यह है की मोहम्मद सादिक आजमी आजमगढ़ अल्लमा शिबली नोमानी साहब के पाक सर जमी से है कालेज के थोड़ा दूर ही उनका अावास भी है यह नही की कई किलो मीटर दूर से आना है कालेज में और मोहम्मद सादिक कफी दिनों से मेहनत कर रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह और है की मोहम्मद सादिक के समर्थन में कई महामंत्री पद के प्रत्याशी भी समर्थन करे हैं और वर्तमान महामंत्री और पूर्व महामंत्री मोहम्मद सादिक के साथ लगे हैं
इनशहअललाह आप लोगों की दुआ से मोहम्मद सादिक चुनाव जीत हासिल करेगे बस आप लोगो का साथ चाहिए.

आप Student भाइयों और बहनो से मेरी यह अपील है की मोहम्मद सादिक भाई को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाये

निवेदक:- मों आजम आजमी समाजसेवी. आजमगढ़

No comments:

Post a Comment