कोलंबो: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत टीम इंडिया ने यहां चौथे वनडे में श्रीलंका टीम को 168 रन के विशाल अंतर से हरा दिया. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के 104, विराट कोहली के 131, मनीष पांडे के नाबाद 50 और एमएस धोनी के नाबाद 49 रनों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 375 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका टीम मैच में टीम इंडिया को कभी भी चुनौती पेश करती नजर नहीं आई. शुरुआत से ही उसके विकेट गिरते रहे. 42.4 ओवर में पूरी टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई. श्रीलंकाई पारी में एंजेलों मैथ्यूज के 70 और मिलिंदा सिरीवर्धना के 39 रन की उल्लेखनीय रहे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.
आज की इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वनडे सीरीज का अंतिम मैच 3 सितंबर को खेला जाएगा. इस हार के साथ यह भी तय हो गया कि वर्ल्डकप-2019 में प्रवेश के लिए श्रीलंका को क्वालिफाइंग राउंड में खेलना होगा.
श्रीलंकाई पारी 207 रन पर सिमटी
भारत के विशाल स्कोर के जवाब में निरोशन डिकवेला और दिलशान मुनवीरा की जोड़ी ने पहले दो ओवर में 17 रन बनाए. पारी के तीसरे ओवर में शारदुल ठाकुर टीम इंडिया के लिए सफलता लेकर आए जब उन्होंने डिकवेला (14रन, 11 गेंद, तीन चौके) को विकेटकीपर धोनी से कैच करा दिया. पारी के छठे ओवर में कुसल मेंडिस (1) को रन आउट होना पड़ा. शुरुआत में ही श्रीलंका टीम को दो विकेट गंवाने पड़े. श्रीलंका का तीसरा विकेट दिलशान मुनावीरा (11) के रूप में गिरा, जिन्हें बुमराह ने विकेटकीपर धोनी से कैच कराया. तीसरा विकेट 37 के स्कोर पर गिरा. श्रीलंका टीम का चौथा विकेट लाहिरु तिरिमाने (18)और पांचवां विकेट मिलिंदा सिरीवर्धना (39)के रूप में गिरा. ये दोनों ही विकेट हार्दिंक पंड्या के खाते में गए. छठे विकेट के रूप में हसरंगा (22)रन आउट हुए. विकेट के इस पतन के बीच एंजेलो मैथ्यूज एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखे थे. सातवें विकेट के रूप में एंजेलो मैथ्यूज (70 रन, 80 गेंद, 10 चौके) के आउट होते ही श्रीलंका के संघर्ष ने दम तोड़ दिया. इसके बाद विकेट देखते ही देखते पूरी टीम 42.4 ओवर में पेवेलियन जा बैठी.
श्रीलंका के विकेटों का पतन : 22-1 (डिकवेला, 2.4), 26-2 (मेंडिस, 5.2), 37-3 (मुनावीरा, 7.6), 68-4 (तिरिमाने, 15.6), 141-5 (सिरीवर्धना, 28.2), 177-6 (हसरंगा, 34 ), 190-7 (मैथ्यूज, 37.2), 196-8 (पुष्पकुमार, 41.2), 207-9 (फर्नांडो, 42.3), 207-10 (मलिंगा, 42.4)
टीम इंडिया की पारी: रोहित और विराट कोहली के शतक
शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारतीय पारी की शुरुआत की. लसित मलिंगा के पहले ओवर में धवन (4 रन, छह गेंद) ने चौका लगाया लेकिन दूसरे ही ओवर में उन्हें आउट होना पड़ा. विश्व फर्नांडो की गेंद पर उनका कैच पुष्पकुमार ने लपका. पारी के चौथे ओवर में विराट कोहली ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए फर्नांडो को लगातार तीन गेंदों पर चौके जमाए.पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 29 रन था. पारी के छठे ओवर में फर्नांडो फिर कोहली के गुस्से का शिकार बने. उन्होंने इस ओवर में दो चौके लगाए. ओवर में 10 रन बने. 10 ओवर पूरे होने तक टीम इंडिया का स्कोर 67 रन पहुंच चुका था. विराट कोहली ने जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा किया. उनके 50 रन 38 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से पूरे हुए. भारत के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए. इसके बाद रोहित शर्मा ने भी अपना 33वां अर्धशतक पूरा किया. पहला विकेट जल्दी झटकने के बावजूद श्रीलंका टीम इस समय विकेट के लिए संघर्ष करती नजर आ रही थी. दोनों बल्लेबाजों के बीच 150 रन की साझेदारी 118 गेंदों पर पूरी हुई.
विराट कोहली ने सिरीवर्धना का शतक जमाते हुए शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का लगाया. भारत के 200 रन 26वें ओवर में पूरे हुए. जल्द ही दोनों बल्लेबाजों ने 200 रन की साझेदारी पूरी की. टीम इंडिया का दूसरा विकेट कप्तान कोहली (131 रन, 96 गेंद, 17 चौके, दो छक्के) के रूप में गिरा जिन्हें मलिंगा ने बाउंड्री पर मुनावीरा से कैच कराया. इसके बाद रोहित शर्मा ने अपना शतक 85 गेंद पर 10 चौकों, तीन छक्कों की मदद से पूरा किया. ऐसे समय जब भारतीय टीम का स्कोर तेजी से फर्राटा मार रहा था, हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज ने एक ही ओवर में हार्दिंक पंड्या (19)और रोहित शर्मा (104)को आउट कर श्रीलंकाई खेमे में कुछ खुशी लौटाई. जहां हार्दिक को वानिडु ने कैच किया, वहीं रोहित शर्मा को डिकवेला ने कैच किया. तीसरा और चौथा विकेट 262 के स्कोर पर गिरा.भारतीय टीम का पांचवां विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा, जिन्हें अकिला धनंजय ने हसरंगा से कैच कराया. अकिला धनंजय आज भारतीय बल्लेबाजों को खास परेशान नहीं कर सके. उनके 10 ओवर में 68 रन बने. इसके बार मनीष पांडे ने 50 और पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 49 रन पर नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को 50 ओवर में 375 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया. धोनी के वनडे करियर का यह 300 वां मैच था. श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने दो विकेट लिए. लसित मलिंगा और विश्व फर्नांडो ने एक-एक विकेट लिया.
भारत के विकेटों का पतन : 6-1 (धवन, 1.3), 225-2 (विराट, 29.3), 262-3 (पंड्या, 34.3), 262-4 (रोहित, 34.4), 274-5 (राहुल, 37.4)
टीम इंडिया ने मैच में केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल की टीम से बाहर रखा है. इनकी जगह पर मनीष पांडे, शारदुल ठाकुर और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. केदार जाधव को पहले वनडे में बैटिंग का मौका नहीं मिला था जबकि अगले दोनों वनडे में वे खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे.
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की जीत में रोहित और बुमराह चमके, सीरीज पर कब्जा जमाया
श्रीलंका क्रिकेट इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है. सनत जयसूर्या की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इस्तीफा दे दिया है जिसे श्रीलंका क्रिकेट ने स्वीकार भी कर लिया. वे इस सीरीज के अंत तक पद पर बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें :धनंजय की मेहनत बेकार गई,और भुवनेश्वर ने दिलाई टीम इंडिया को यादगार जीत
भारत :शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और शारदुल ठाकुर.
श्रीलंका : लसित मलिंगा (कप्तान)श्रीलंका टीम: निरोशन डिकवेला, दिलशान मुनावीरा, कुसल मेंडिस, लाहिरु तिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, मिलिंदा सिरीवर्धने, वानिंदु हसरंगा, अकिल धनंजय, मिलिंदा पुष्पकुमारा, विश्व फर्नांडो.
No comments:
Post a Comment