Breaking

Monday, 15 January 2018

आज़मगढ़ में *आइमा मसाजिद* का एक वफद DM से मिला। जिसमे लाऊड स्पीकर के इस्तेमाल की परमिशन के ताल्लुक़ से जारी GO पर चर्चा हुई। मसाजिद के लाउड स्पीकर की परमिशन के ताल्लुक़ से तमाम सवालात सामने रखे गए और मीटिंग के बाद शाम को मदरसा *जामियातुर रशाद* में आइमा, मुतवल्ली व दीगर हज़रात की एक नशिस्त हुई जिसमे DM से मुलाक़ात में हुई बातचीत को सबके सामने रखा गया और सब को बताया गया कि आप सभी लोग अपने मोहल्ले, गाओं, बस्ती की मस्जिद का फॉर्म भर कर इलाके की तहसील पर जाकर उपजिलाधिकारी (SDM) के ऑफिस पर फॉर्म जमा करे और उसकी एक रिसिविंग भी लेलें। अगर कही रिसीविंग नही मिलती है तो उसकी एक कॉपी अपने पास भी रखे जिससे आप के पास एक रिकॉर्ड भी रहे। मीटिंग में सबकी राय से एक *तहफ़्फ़ुज़ मस्जिद ऐक्शन कमेटी* की तशकील पर भी इत्तेफ़ाक़ हुआ जिसकी आफिस जामियातुर रशाद में बनाई गई है। इस कमेटी का काम होगा कि आज़मगढ़ के सभी मस्जिदों व इमाम या ज़िम्मेदारान हज़रात का नम्बर व पता को जमा किया जाए जिससे सभी जिले की मस्जिदों का रिकॉर्ड एक जगह रहे और एक दूसरे की मदद और ताऊन में आसानी हो सके। आप सभी लोगो से गुज़रिश है कि जो फॉर्म आप लोग SDM महोदय के यहां जमा करे उसकी एक कॉपी आप लोग ज़िमेदारी के साथ मदरसा जामियातुर रशाद आज़मगढ़ भी पहुंचाने का काम करे या नीचे दिए गए whatsapp नम्बर या ईमेल पर भेजदें और दोसरो को भी बताए। आप लोगो की सहूलियत के लिए एक भरा हुआ *सैम्पल फॉर्म* व एक *खाली फॉर्म* दिया जा रहा है जिस को देख कर आप लोग अपनी अपनी मस्जिद का फॉर्म भर ले और खाली फॉर्म व सैम्पल की कॉपी कर दूसरों को भी दें और इस मैसेज को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें।
 *फॉर्म भरने या परमिशन में किसी भी तरह की मदद के लिए जमियातुर रशाद के इन नम्बर पे कॉन्टैक्ट करें।*
9506363786
9452930893
jamia.doc@gmail.com

No comments:

Post a Comment