Breaking

Tuesday 27 March 2018

*जनता को उसका हक़ दिलाएंगे, मुफ़्ती राशिद*

उत्तराखंड , राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल ने मंगलौर से चैयरमैन पद के लिए बतौर उम्मीदवार मुफ़्ती राशिद कर नाम का एलान किया।

*जनता को उसका हक़ दिलाएंगे, मुफ़्ती राशिद*

मंगलौर। निकायों चुनाव में इस बार मंगलौर में राष्ट्रीय उलेमा काँसिल पार्टी ने भी चेयरमैन चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश करदी है मुफ़्ती राशिद को उम्मीदवार बनाकर चुनावी सिसायत में हलचल पैदा हो गई है।
निकाये चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आरही है वैसे ही मंगलौर में चुनावी हलचल शुरू हो गई है। कई उम्मीदवार पार्टी के सिम्बल से चुनाव लड़ना चाहते है तो कई निर्दलीय टिकेट से ही चुनाव में अपनी किस्मत को आजमाने की कोशिश में लगा हुआ है। लेकिन इन उम्मीदवारों में मुफ़्ती राशिद  का नाम आने से मंगलौर में चर्चा का विषय बन गया है राष्ट्रीय उलेमा काँसिल पार्टी ने पहली बार मंगलौर में अपना उम्मीदवार बतौर मुफ़्ती राशिद को नगर पालिका चेयरमैन का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय उलेमा काँसिल का उम्मीदवार बनाये जाने पर लोगो मे काफी उत्साह नजर आरहा है। उम्मीदवार घोषित होने पर मुफ़्ती राशिद ने कहा कि इस बार वह चुनाव में अपनी भागीदारी पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में उनका पहला उद्देश्य मंगलौर से बीरादरी वाद को खत्म करना होगा। गरीबो को उनका हक़ दिलाकर मंगलौर का विकास करना है। पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि मंगलौर में सत्तर साल से अधिक की नगर पालिका है लेकिन आज तक मंगलौर का विकास नही हो पाया है भृस्ट्राचार ने विकास कार्यो को दीमक की तरह खा लिया है बेरोजगारी बढ़ चुकी है शिक्षा का स्तर बहुत नीचे जा चुका है। यहां कि राजनीति ने मंगलौर की जनता को ठगने का काम किया है। लेकिन इसबार हम ऐसे नेताओं को सत्ता में नही आने देंगे। विकास कार्य, रोजगार और शिक्षा उनका मुख्य उद्देश्य होगा।इस मौके पर मौलाना आफताब अजहर, राष्ट्रीय उलेमा काँसिल जिला अध्यक्ष मोहम्मद साजिद, मौलाना हैदर अली, मो 0इस्तेखार, मौलाना तसस्वर हुसैन मो0 चांद, आदि लोग शामिल थे।

Mohd Naseem
Rashtriy Ulema Council

No comments:

Post a Comment