Breaking

Wednesday, 1 August 2018

1950 में नेहरू ने पसमांदा मुसलमानो से रेज़र्वेशन छीन कर किस तरह उनकी कई नस्लों को तबाह कर दिया :- अशरफ आज़मी राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल

बदले_तक़दीर_तेरी_जो_तू_होश_में_आये!
मुसलमानो की युवा पीड़ी इस बात को जानती ही नहीं की किस तरह 1950 में नेहरू ने पसमांदा मुसलमानो से रेज़र्वेशन छीन कर किस तरह उनकी कई नस्लों को तबाह कर दियाI इस पैगाम को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचा कर उनमे जागरूकता पैदा करेंI
Rashtriya Ulama Council  10 अगस्त का दिन पूरे देश में "अन्याय दिवस" के रूप में मनाएगी  दिल्ली जंतर मंतर से लेकर तमाम प्रदेश/जिला यूनिट अपने जिला हेडकुआटर पे उस दिन धरना/ज्ञापन के ज़रिये 1950 में दलित मुस्लिमों से छीने गए आरक्षण का विरोध करेगी और मौजूदा केंद्रीय सरकार से धारा 341 पे लगी असंवैधानिक रोक हटाने की मांग करेगी ताकि पसमांदा मुसलमानो को भी सरकारी नौकरियों, शिक्षण संस्थाओं में आरक्षण मिल सके और उनके हालात में सुधार के साथ वो देश और समाज की सेवा मुख्या धारा में आकर कर सकें I
अगर आप भी इस आंदोलन से जुड़ना चाहते हों तो 0522 - 4104040 पे सम्पर्क करें I

No comments:

Post a Comment