Breaking

Wednesday, 1 August 2018

जो भी हमारे इस आंदोलन से जुड़ना चाहते है वह पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते है ।:-मोहम्मद नसीम राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल

राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल के तत्वाधान में धारा 341 से धार्मिक प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर 10 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर सहित मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र , तमिलनाडु ,बिहार,राजस्थान,व उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़,जौनपुर,अलीगढ़,फीरोजाबाद,हाथरस ,        कासगंज,बलिया,मऊ, प्रतापगढ़,कानपुर,गोरखपुर, कुशीनगर,देवरिया,महराजगंज,हमीरपुर,महोबा,झांसी ,    जालौन,ललितपुर,बहराइच,बलरामपुर,मुरादाबाद,      बिजनौर,अमरोहा,बुलंदशहर,गाज़ियाबाद,बागपत,    लखनऊ ,हरदोई, वाराणसी,चंदौली,गाजीपुर,सहारनपुर,     मुज़फ्फरनगर, फैज़ाबाद,अम्बेडकरनगर,बाराबंकी,सुल्तानपुर, बदायूं, पीलीभीत,शाहजहापुर,बस्ती,भदोही,हापुड़ और दीगर जिलों में पार्टी की तरफ से धरना प्रदर्शन व प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा जो जिस जगह का रहने वाला हो वह वहां के धरने में शामिल हो जो भी हमारे इस आंदोलन से जुड़ना चाहते है वहपार्टी के केंद्रीय कार्यालय 0522-4104040 व मेरे नम्बर 9452930893 पर सम्पर्क कर सकते है ।
Mohd Naseem

No comments:

Post a Comment