अयोध्या का मामला कई सालो से चल रहा मगर अभी तक कोर्ट का कोई फैसला नही आया मगर कुछ धर्म के ठेकेदार और कुछ राजनीति के नमूने अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिए बार बार चुनाव के समय इस मुद्दे को हवा देते हैं यह फैसला कोर्ट का है राजनीतिक पार्टियों का नही है,ये सब बस हिंदू वोट बैक बनाने का तरीका है इससे मंदिर-ममस्जिद नहीं बनती है मगर वोट बैक बन जाता है मगर अब सभी मुस्लिम हिन्दू भाई भी समझदार हो गए हैं अब जनता भाजपा को सत्ता से बाहर फेकने का काम करेगी और और उस सरकार को चुनेगी जो विकास और स्वच्छ काम करने के लायक हो क्यूँ कि अब धर्म जाती के नाम पर वोट बहुत दे दिया गया अब विकास चाहिए क्यूँ कि अब देश को विकास चाहिए मंदिर मस्जिद का झगड़ा नही।
क्यूँ कि मंदिर मस्जिद का फैसला अदालत का है।
मों आजम आजमी (बाहुबली)
युवा नेता
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल
No comments:
Post a Comment