Breaking

Saturday, 4 August 2018

आरक्षण नहीं मिला तो सत्ता से बाहर फेक दिया जायेगा कयोकी मुसलमान अब गुलाम बन कर नही जीना चाहता :-मोहम्मद आज़म आज़मी राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल

अपना हक मांगा तो हम फसादी हो गए
उनकी नजर में हम मआोवादी हो गए
वो कत्ले आम कर के प्राइम मिनिस्टर हो गए
और हम आरक्षण मांग कर विदेशी हो गए

आरक्षण नहीं मिला तो सत्ता से बाहर फेक दिया जायेगा कयोकी मुसलमान अब गुलाम बन कर नही जीना चाहता हम लेकर रहेंगे आरक्षण कयोकी मुस्लिम ने 70 साल बहुत गुलामी किया और अब मुस्लिम समाज उस को वोट देगा जो मुस्लिम के बारे में बात करेगा जुमला नही शिक्षा. आरक्षण.और विकास के बारे में सोचे गा तो मुस्लिम समाज उसी को चुनेगा

दलित-दलित हैं एक समान हिन्दू हो या मुसलमान
भारत सरकार हमें न्याय दो।
धारा 341 से प्रतिबन्ध हटाना होगा, वर्ना सत्ता से जाना होगा।
संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नही दिया जा सकता है।
पर ये क्या है ?
संविधान पर लगे हुए दाग़ को मिटाओ।
धारा 341 के विरोध में राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
दिनांक-10-08-2018
दिन-शुक्रवार
सुबह-11 बजे
कलेक्ट्री रिक्शा स्टैंड
आज़मगढ़

मों आजम आजमी उर्फ बाहुबली
युवा नेता
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल

No comments:

Post a Comment