Breaking

Monday, 10 September 2018

नगर की मुख्य सड़क के कुछ गड्ढे खुद ही खड़े होकर पटवाया राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के कार्यकर्ता ने।

जब सरकारे निकम्मी हो जाये !
ज़िले का सांसद भगौड़ा हो जाये ।
विधायक निकम्मा और नकारा हो जाये ।
अधिकारीयो को जनता की संसस्याओ से कोई मतलब ना रह जाये ।
तब जाकर आम जनता को ही कुछ करना पड़ता है ।

ये शहर की मुख्य सड़क है जो सदर विद्यायक के आवास से 3 किलोमीटर दूरी पर उनकी पार्टी के कार्यालय से होती हुई ज़िला अधिकारी आफिस को जाती है । इस 3 किलोमीटर की सड़क पर लगभग 300 से ज़्यादा गड्ढे होंगे बरसात होने पर रोज़ छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है इस रोड पर ।
ज़्यादातर अधिकारियों का आवागमन भी इसी रोड पर होता है 3 साल से खराब इस सड़क को बनवाने की फुर्सत ना तो वीधायक जी को मिली और ना ही ज़िले के किसी अधकारियों को ।

आज थोड़े बहुत गड्ढे खुद ही खड़े होकर पटवाना पड़ा ।

मैं उस ज़िले के उस लोकसभा का निवासी हु जिस लोकसभा के सांसद माननीय मुल्ला मुलायम सिंह यादव जी है।

शहबाज़ रशादी ।
Rashtriya Ulama Council !!

No comments:

Post a Comment