नवेद चौधरी,
केजरीवाल अगर मुस्लिम विरोधी नहीं तो जवाब दें. अब तक बाटला हाउस एनकाउंटर पर SIT का गठन क्यों नहीं करवाया जब कि 1984 सिख विरोधी दंगो के लिए SIT गठित की जा चुकी है.
अगर केजरीवाल मुस्लिम विरोधी नहीं तो जवाब दें. एक शहीद नरेंद्र को सम्मान और दूसरे शहीद अब्दुल सुबुर का अपमान आखिर क्यों किया जा रहा है ?
केजरीवाल अगर मुस्लिम विरोधी नहीं तो जवाब दें की लाल मस्जिद, माता सुंदरी रोड क़ब्रिस्तान, उत्तम नगर क़ब्रिस्तान आखिर क्यों हड़प लिए गए ?
क्या अब भी इस बात को बताने की ज़रूरत है कि केजरीवाल जैसे लोग भी अब मुसलमानों के साथ राजनीति करना जान गए हैं ?
No comments:
Post a Comment