Breaking

Tuesday 25 September 2018

अगर बेटियों से प्यार है तो सिर्फ एक कौम के लिए नहीं पूरे हिंदुस्तान की बेटियों के सम्मान में एक कानून बनाओ

तीन तलाक पर बहुत चर्चा हो गई लेकिन दहेज पर सब चुप क्यू हैं क्या दहेज हमारे समाज के लिए घातक नहीं है या सिर्फ पॉलिटिकल फायदा लेने के लिए महिलायों के सम्मान की बात की जाती है !!
दहेज की वाजह से कितने घर उजड़ गये बेटियाँ फांसी लगा लेती हैं माँ बाप का दर्द और गरीबी देख कर कितनी बेटियीं की शादी नहीं हो पाती लेकिन ये समाज चुप है !
क्यू की दहेज लेने वालों में बड़ा तबका ज़्यादा आगे है बेटा अगर डॉक्टर इंजीनियर बन गया तो 20 लाख के ऊपर दहेज की बात होती है और बेटे का पूरी तरह से दुकान लगा कर सौदा किया जाता है कितने लोग दहेज ना मिलने पर बारात वापस तक लेकर चले आते हैं लेकिन चारो तरफ शांति है सब के मुंह में दही जमा है कोई ज़ुबान को तकलीफ नहीं देना चाहता !!
आखिर किउ ?
क्या सिर्फ वोट लेने के लिए दूसरों के मजहबी मसलों में दखल देते हो या सच में बेटियों से प्यार है अगर बेटियों से प्यार है तो सिर्फ एक कौम के लिए नहीं पूरे हिंदुस्तान की बेटियों के सम्मान में एक कानून बनाओ और बेटियों को दहेज रूपी पाप से बचाओ !!

No comments:

Post a Comment