Breaking

Saturday, 26 August 2017

राम रहीम का सियासी रसूख- चुनाव से पहले मिले थे शाह, मोदी ने की थी तारीफ

ram_rhim_555_1503561237_618x347


यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर शुक्रवार को फैसला आना है. फैसले से पहले पंजाब और हरियाणा की सरकारों की सांस अटकी है. इसकी वजह ये है कि राम रहीम के पास भक्तों की बड़ी फौज है, जिसके सहारे पंजाब और हरियाणा की सियासत में वह तुरुप का इक्का हैं. वह इन सूबों में सरकार बनाने और बिगाड़ने का माद्दा तक रखते हैं. यही वजह है कि कई राजनेता उनके मुरीद हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी तारीफ
पंजाब और हरियाणा की राजनीति में डेरा सच्चा सौदा का गहरा असर है. देश भर में डेरा के करीब पांच करोड़ समर्थक बताए जाते हैं. जिनमें से 1 करोड़ मतदाता तो सिर्फ पंजाब और हरियाणा में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2014 में जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे तो उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सामाजिक कार्यों की जमकर तरीफ की थी.
शाह-सुषमा ने की थी मुलाकात
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 में बाबा राम रहीम के डेरे पर बीजेपी डोरे डालने में कामयाब रही. राम रहीम का समर्थन लेने के लिए खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने उनसे जाकर मुलाकात की थी. जिसके बाद डेरा सच्चा सौदा ने वोटिंग से तीन दिन पहले हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था.
डेरा के इतिहास में ये पहला मौका था जब  खुलकर उसने किसी सियासी पार्टी के पक्ष में समर्थन किया था. इस अपील का असर भी हुआ और बीजेपी दोनों सूबों में बहुमत के साथ जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
हरियाणा की इन सीटों पर असर
बाब राम रहीम का हरियाणा के नौ जिलों की करीब तीन दर्जन विधानसभा सीटों पर अच्छा खासा दखल है. सूबे में 20 लाख से 25 लाख उनके अनुयायी हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने डेरा का समर्थन होने से उचाना कलां, टोहाना, अंबाला सिटी, हिसार, नारनौंद, बवानी खेड़ा, भिवानी, शाहबाद, थानेसर, लाडवा, मौलाना और पेहवा सीटों पर जीत दर्ज की थी.
इससे पहले के चुनाव में बीजेपी इनमें से सिर्फ भिवानी सीट पर ही जीत हासिल कर सकी थी. सूबे में इससे पहले डेरा इनोलो और कांग्रेस की जीत में अहम भमिका अदा कर चुका है.
बीजेपी के मंत्री नतमस्तक
डेरा सच्चा सौदा के दरबार में बीजेपी नेता सिर्फ हाजिरी नहीं लगाते, बल्कि कई मंत्रियों ने बाकायदा डेरा को अनुदान भी दिया है. इनमें एक केंद्रीय मंत्री और तीन हरियाणा के मंत्री शामिल हैं. हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने डेरा मुखी के जन्मदिन पर 51 लाख रुपये डेरा को अनुदान देने का ऐलान किया था.
इससे पहले रुमाल छू प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए  खेल मंत्री अनिल विज ने 50 लाख रुपये और सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने खेल लीग के दौरान 11 लाख रुपये का अनुदान दिया था. इतना ही नहीं केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल भी स्टेडियम बनाने के लिए 30 लाख रुपये की मदद कर चुके हैं.
पंजाब के मालवा पर मजबूत पकड़
पंजाब की सियासत में भी डेरा प्रमुख राम रहीम की अहम भूमिका रही है. डेरा प्रमुख के प्रभाव में पंजाब के मालवा क्षेत्र के 13 जिले आते हैं. सूबे की 117 विधानसभा सीटों में से 65 सीटें मालवा इलाके से आती हैं. इन सीटों पर डेरा समर्थक हार जीत में अहम भूमिका अदा करते हैं. यही वजह है कि पंजाब चुनाव के दौरान तकरीबन हर पार्टी के नेता डेरा सच्चा सौदा की चौखट पर सिर झुकाने आते हैं.
2007 के विधानसभा चुनाव और 2009 के लोकसभा चुनाव में अपरोक्ष रूप से डेरा ने कांग्रेस का समर्थन किया था. डेरा के प्रभाव वाली 65 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 37 सीटों पर जीती थी. जबकि शिरोमणि अकाली दल 19 पर सिमट गया था. इस बार आकाली-बीजेपी गठबंधन को डेरा ने समर्थन किया था, लेकिन उनका जादू नहीं चल सका.
इन राज्यों में भी है सियासी पकड़
दरअसल 1990 में जब बाबा गुरमीत राम रहीम डेरा प्रमुख बने तो उसके बाद से इसके दायरे का काफी विस्तार हुआ. आज उत्तर प्रदेश के बागपत, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और दिल्ली से लेकर राजस्थान में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, जयपुर तक डेरा की शाखाएं फैल चुकी हैं. मध्य प्रदेश के सीहोर, छत्तीसगढ़ के कोरबा, महाराष्ट्र के सतारा, गुजरात के भुज, कर्नाटक के मैसूर से लेकर उड़ीसा के पुरी तक डेरा सच्चा सौदा के आश्रम स्थापित हैं.

No comments:

Post a Comment