Breaking

Saturday, 13 October 2018

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के आज़मगढ़ सदर विधानसभा अध्यक्ष अबसार साहेब की सेहत में सुधार अस्पताल से घर के लिए रवाना।

मोहम्मद नफ़ीस अहमद आज़मी,

आज़मगढ़,राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के सदर विधान सभा अध्यक्ष हाफिज़ अबसार साहेब को डेंगू हो जाने की वजह से प्लेट लेस 34000 हो गया था ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के साथियों में नुरुलहुदा साहब युवा प्रदेश अध्यक्ष व हाजी मतीउल्लाह साहब कोटिला  व हाफिज असलम साहब सोनवार व मिर्ज़ा मोअज़्ज़म साहब सिरसाल ने ब्लड देकर जिला अस्पताल से प्लेटलेस लाकर डॉक्टर इम्तियाज़ साहब के यहाँ लाकर चढ़वाया था।

दूसरी बार भी प्लेटलेस चढ़ाने की ज़रूरत पड़ी ऐसी स्थिति में फिर फौरन युवा प्रदेश अध्यक्ष नूरुलहुदा साहब व शहबाज़ रेशादी साहब के साथ अशरफ अली सिरसाल व मोहम्मद अली सिरसाल ने ब्लड देकर जिला अस्पताल से प्लेटलेस लाकर डॉक्टर इम्तियाज़ साहब के यहाँ फिर चढ़वाया।
सभी लोगों की दुआओं से अबसार साहेब अब ठीक हैं।

No comments:

Post a Comment