मोहम्मद सादिक
महामंत्री प्रत्याशी
शिब्ली नेशनल कॉलेज
आज़मगढ़,
मैं चुनाव नही लड़ रहा हूँ बाकी कहानी___
इस तरह की #अफवाह फैलाई जा रही है , आज मन #उदास है , #दिल रो रहा है , पिछले 2 से 3 दिन में बहुत से लोगो की कॉल आ रही है , जिस छेत्र में जा रहा हु वहां लोग कह रहे है, आप चुनाव नहीं लड़ेंगे ?
समझ में नहीं आता की आप लोग इस तरह की अफवाह फैला कर क्या साबित करना चाहते है, मुझको इतना अफ़सोस है इस बात का की मेरे #ओपोसिट जितने है , में किसी को अपना #विरोधी नहीं मानता हूं , सबको अपना #भाई मानता हूं , पर अब संमझ में आता है कि राजनीति में लोग कितना गिर जाते है ..
सुनिए अब, में तो यहां तक सोचा था कि अगर में जीत जाऊँगा तो पहला #माला की #हार और पहली #मिठाई अपने हारे हुए भाई को खिलाऊँ गा , पर अभी भी मेरा विचार नहीं बदला है , आप करिए हमारा विरोध अगर आपको ख़ुशी मिल रही है इसमें , आप हमारे #राजनीतिक विरोधी हो सकते है , #सामाजिक #आर्थिक #पारिवारिक कभी नहीं हो सकते ।
खैर आपका जो ईमान है आप वो कर रहे है , और करते रहिए, लेकिन इतना याद रखिए #में_ना_बैठा_हूँ_और_ना_अब_कोई_मुझको_बैठा_पाए_गा
आज में अपने सेकड़ो भाइयों बहनों , बुजुर्गों और दोस्तों की उम्मीद बन चूका हूँ , और उनकी उम्मीद को हकीकत में #इंशाअल्लाह जरूर बदलू गा ..
No comments:
Post a Comment