Breaking

Friday, 19 October 2018

मदरसा जामेअतुर रेशाद के नाज़िम मौलाना आमीर रेशाद के निर्देश पर हर साल की तरह इस साल भी दशहरे के मेले में शहर के बाहर से आने वाले लोगो की प्यास बुझाने के लिए पीने के पानी का इंतेज़ाम किया।

मोहम्मद नफ़ीस अहमद आज़मी

आज़मगढ़.राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मदरसा जामेअतुर रेशाद के नाज़िम मौलाना आमिर रशादीसाहेब के निर्देश पर हर साल की तरह इस साल भी दशहरे के मेले में शहर के बाहर से आने वाले लोगो की प्यास बुझाने के लिए पीने के पानी का इंतेज़ाम किया।

जिस से मेले आने वाले हिन्दू भाई बहनों को पानी की दिक्कत महसूस नही होती।

No comments:

Post a Comment