Breaking

Saturday, 13 October 2018

"पुलिस भाजपा सरकार की कार्यकर्ता बन कर काम कर रही है" नुरूलहुदा अंसारी युवा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्नाह प्रकरण में छात्रों पे हुई लाठी चार्ज व जवाहर लाल नेहरू  यूनिवर्सिटी से ग़ायब छात्र नजीब प्रकरण में एसएसपी अलीगढ़ व शासन को आड़े हाथों लेते हुये  राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के प्रदेश युवा अध्यक्ष नुरूलहुदा अंसारी ने कहा कि शासन प्रशासन की कलई खुल गई है।
पुलिस भाजपा सरकार की कार्यकर्ता बन कर काम कर रही है।दिल्ली पुलिस को ये मालूम रहता है कि दाऊद कहाँ है पर ये आज तक नही बात सकी की नजीब कहाँ है ?
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्नाह का फ़ोटो रहेगा ये हिन्दू युवा वाहिनी और एसएसपी तय करेंगे।

No comments:

Post a Comment