Breaking

Monday, 2 October 2017

बिहार में हैं सबसे कम हाई बीपी के पेशेंट, जानें कहीं आपके राज्य में तो नहीं सबसे ज्यादा मरीज


हैदराबाद: एक नए शोध में दावा किया गया है कि देश में शहरी पुरुषों और महिलाओं में उच्च रक्तचाप के प्रसार की दर क्रमश: 31 प्रतिशत और 26 प्रतिशत है. राष्ट्रीय पोषण संस्थान (एनआईएन) की एक रिपोर्ट के मुताबिक शहरी पुरुषों और महिलाओं में उच्च रक्तचाप का प्रसार जहां केरल में सबसे ज्यादा है (31 प्रतिशत से 39 प्रतिशत) वहीं बिहार में यह दर सबसे कम है (16 प्रतिशत से 22 प्रतिशत).
उच्च रक्तचाप एक चिकित्सकीय स्थिति है जहां एक व्यक्ति की धमिनयों में रक्त का दबाव लगातार बढ़ा हुआ रहता है. शहर का प्रमुख पोषण शोध संस्थान एनआईएन, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के संरक्षण में काम करता है.
‘शहरी आबादी का आहार एवं पोषण स्तर और मोटापा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और इससे जुड़ी गैर-संक्रामक बीमारियों का प्रसार’ शीर्षक वाली यह रिपोर्ट, कल एनआईएन के स्थापना दिवस के मौके पर जारी की गई.
रिपोर्ट में बताया गया कि सामाजिक-जनसांख्यिकी स्थिति जानने के लिए सर्वेक्षण में 16 राज्यों से कुल 1.72 लाख “व्यक्तियों’’ को शामिल किया गया था.

No comments:

Post a Comment