Breaking

Sunday, 22 July 2018

अब मुसलमान लीडर बनायेगा नही बल्कि खुद बनेगा। :- तलहा रशादी राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल

आज आज़मगढ़ में कॉलेज व मदरसे के युवाओं के साथ ABP News के विशेष कार्यक्रम "देश का मूड" में दिल्ली से आये सीनियर जर्नलिस्ट Pankaj Jha के संचालन में राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रशादी ने अपने विचार रखा। तलहा रशादी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सियासत में  न कोई पार्टी हमारी दोस्त है न दुश्मन, आज मॉब लीनचिंग सबसे बड़ा मुद्दा है देश में, मोदी जी जहां विकास का नाम लेकर विनाश की राजनीति कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष लीनचिंग पर खामोश रहकर मौन सहमति दे रहा है। इसलिएजो हमारे अधिकारों और भले की बात करेगा वही हमारा दोस्त है। अब मुसलमान लीडर बनायेगा नही बल्कि खुद बनेगा। हमारी समस्याएं ट्रिपल तलाक़, लव जिहाद, घर वापसी नही है बल्कि हमारी समस्याएं शिक्षा, आरक्षण, रोज़गार, सुरक्षा है।

No comments:

Post a Comment