Breaking

Friday, 13 July 2018

जिस चीज का आप शिलान्यास करेगे वो पिछली सरकार उसका शिलान्यास कर चुकी है जनता को बेवकूफ़ कम बनाये बीजेपी :- आज़म नेता राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल

बीजेपी की पोल खोल

देश के सवा सौ करोड़ दिलो के धड़कन माननीय श्री  प्रधानमंत्री मोदी जी आजमगढ़ में आने पर हम उनका एक शर्त पर स्वागत करेगे की वादा कुछ मत करियेगा कयोकी आप लोगों को चुनाव के वक्त ही विकास याद आता है और तब तक टाईम भी खत्म हो जाता है कई वादा पहले भी हो चुका है कुछ हुआ नहीं और जिस चीज का आप शिलान्यास करेगे वो पिछली सरकार उसका शिलान्यास कर चुकी है जनता को बेवकूफ़ कम बनाये बीजेपी के लोग सत्ता फेल हो चुकी है.

मों आजम आजमी
युवा नेता
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल

No comments:

Post a Comment