राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल के केंद्रीय कार्यालय लखनऊ में 4 एजेन्डा को लेकर मीटिंग हुई।
1-देश /प्रदेश के मौजूदा राजनैतिक हालात पर चर्चा।
2- 2019 के आम चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा।
3- पार्टी के संगठन विस्तार और कार्यो व नए लोगो को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर चर्चा।
4- जनपद स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन कराने पर चर्चा।
मीटिंग में प्रदेश इकाई व सभी जिला इकाई शामिल हुई, मीटिंग की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना ताहिर मदनी व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मौलाना आमिर रशादी साहब रहे,व मीटिंग का संचालन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने किया,मीटिंग में चारो एजंडो पर खूब खुल कर चर्चा हुई है,सबकी राय ली गयी ,प्रदेश के संगठन में भी कुछ नए साथियो को ज़िम्मेदारी दीगयी AIMIM पार्टी को छोड़ कर आये बुलंदशहर के अनवर दुर्रानी साहब को RUC का प्रदेश महासचिव बनाया गया व AIMIM पार्टी को छोड़ कर आये फिरोजाबाद से M N आतिफ को RUC का प्रदेश सचिव व AIMIM पार्टी को दिल्ली यूनिट से छोड़ कर आये मो0 मुरसलीन को RUC का दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है व आम आदमी पार्टी को छोड़ कर आये इक़बाल अहमद अंसारी को RUC यूथ विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया , कुशीनगर से डा0 अलीहसन को RUC का प्रदेश उपाध्यक्ष व सद्दाम हुसैन को कुशीनगर यूथ विंग का जिलाध्यक्ष व मिट्ठू मंसूरी को चंदौली का जिलाध्यक्ष बनाया गया। वही शहाब आलम को पार्टी का प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।पार्टी के संगठन को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने का फैसला लिया गया,राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी साहब ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जिलाध्यक्ष अपने अपने जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का प्रोग्राम शुरू करे व 10 अगस्त को सभी जिला इकाई अपने अपने जिलों में ज्ञापन देगी व दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना भी दिया जाएगा जिसमे सदरे मोहतरम मौलाना साहब खुद शामिल होंगे व 19 सितंबर को भी सभी जिलाध्यक्ष महोदय तैयार रहेंगे,और 4 अक्टूबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर एक बड़ा प्रोग्राम किया जाएगा और पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा,पार्टी के सभी पदाधिकारीगण मीटिंग से काफी प्रभावित दिखे और सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय को भरोसा दिलाया कि पार्टी के हर फैसले के साथ हम लोग है और जो भी प्रोग्राम हमे दिया गया है उसको खूब मजबूती से अमल करेंगे,मीटिंग में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव मुफ़्ती गुफरान कलामी व राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रशादी, नूरुल हुदा ,चंदन यादव ,नफीस अहमद,व प्रदेश एवम ज़िला इकाई के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Mohd Naseem
No comments:
Post a Comment