Breaking

Saturday, 28 July 2018

छोटे दुकानदार को परेशान करके पालथीन बन्द करने के लिए कहा जा रहा और फर्जी वसूली किया जा रहा यह काम वह कंपनी में जा कर करना चाहिए जहा बनती है :- मोo आज़म आज़मी ( बाहुबली ) युवा नेता राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल

क्या सब कानून सिर्फ जनता के लिए है?
नोट बंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला था लेकिन सरकार ने सबको काला धन का झासा देकर जनता को बेवकूफ़ बनाया और कोई अगर सवाल करे खास कर के मुस्लिम समाज तो भाजपा के कार्यकरता व भाजपा के नेता उस को हिन्दू- मुस्लिम का लकप दे देते को उनसे सवाल भी करना महंगा पड़ता .
और अब पालथीन बन्द हो गई कहते हैं की पालथीन को गाय भैस खा कर मरती है मेरा सवाल क्या? सिर्फ समान लेकर जाने वाली पालथीन ही गाय भैस खाती है बाकी की बिस्कुट, मैगी,कुरकुरे,मिलक, आदि की नहीं खाती कयोकि वो सरकार को पैसा देती है और जो छोटे दुकानदार को परेशान करके पालथीन बन्द करने के लिए कहा जा रहा और फर्जी वसूली किया जा रहा यह काम वह कंपनी में जा कर करना चाहिए जहा बनती है और छोटे दुकानदार को परेशान करने से कोई फायदा नही वो और टूट जायेगे और यह एक गैर कानूनी काम है.

मों आजम आजमी ( बाहुबली )
       युवा नेता
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल

No comments:

Post a Comment