Breaking

Friday 10 August 2018

ना सत्ता पक्ष के नेता को, ना विपक्ष के नेता को और ना किसी हिन्दूवादी संगठन को दिखा 5 दिन से धरने पर बैठा मजबूर किसान,राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने कराया उस किसान की समस्या का समाधान।

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल अपने पहले दिन से है ग़रीब मजबूर लोगों के हक़ के लिए जद्दोजेहद करती आरही है।और आज राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात को सिद्ध भी करदिया की राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल मज़दूर और किसानों के साथ हमेशा है और रहेगी हुआ यूंकि आज धारा 341 के विरोध में आज़मगढ़ कलेक्ट्री कचहरी के रिक्शा स्टैण्ड पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हो रहा था जिसमे उपस्थित होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह आये थे।सभा स्थल के एक कोने में एक किसान 5,6, दिनों से अपने ज़मीन के कुछ मसले को लेकर अनिश्चति कालीन धरने पर बैठा हुआ था लेकिन बड़ी बड़ी गाड़ियों से चलने वाले रसूखदार और हिन्दुत्व का झण्डा लेकर चलने वाले नेताओं को वो मजबूर किसान दिखाई नही दिया।पर जब आज राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष जी ने देखा तो उससे बात की और उस के सारे कागज़ात एस०पी० के माध्यम से एस०डी०एम० के पास भेजे और उस किसान को अपना सम्पर्क नम्बर भी दिया और उसे आश्वासन भी दिया कि अगर तुम्हारी समस्या दूर नही होती तो हमे बताना।

No comments:

Post a Comment