Breaking

Sunday, 12 August 2018

आजमगढ़ पुलिस प्रसाशन से मेरी यह अपील है की जब भी किसी को किसी यात्र की परमिशन दें तो उसकी वीडियोग्राफी आवश्य कराई जाये:मो०आज़म आज़मी समाजसेवी

आजमगढ़ पुलिस प्रसाशन से मेरी यह अपील है की जब भी किसी को किसी यात्र की परमिशन दें तो उसकी वीडियोग्राफी आवश्य करवायें जिससे कि किसकी विशेष जाती धर्म के खिलाफ नारे लगाने वालों पर आवश्यक करवाई हो सके।15 अगस्त को जो तिरंगा यात्रा निकाली जाती है उस की भी वीडियो ग्राफी कराई जाये। क्यूँ की राष्ट्रीय तिरंगा यात्रा के नाम कुछ लोग सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने ले लिए अपने धर्म विशेष का झंडा ले कर चलते हैं और दूसरे धर्म के लोगों पर फब्तियां कसते हैं जिसके पीछे उनका  मकसद शहर का माहौल खराब करना होता है ।
मेरी आजमगढ़ पुलिस से यह निवेदन है की तिरंगा यात्रा को दंगा यात्रा ना होने दे और अगर निकाले भी तो प्रसाशन पुरी तरह से चौकना रहे नही तो आजमगढ़ की गंगा जमुना तहज़ीब पर असर पड़ सकता है।
मों आजम आजमी
समाजसेवी

No comments:

Post a Comment