Breaking

Monday, 13 August 2018

शहीद अब्दुर्रहमान आप को लाखों सलाम।

शहीद अब्दुर्रहमान आप को लाखों सलाम।
शहीद अब्दुर्रहमान पर क़ौम के हर एक नौजवान की तरफ से लाखों सलाम,मरहूम ने अपनी जान देकर राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल की तहरीक को अपने खून से सींचा है,आज भी मरहूम के वालिदे मोहतरम जनाब हाफिज अब्दुल खालिक साहब राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल की तहरीक को बड़े ही दम खम से आगे बढ़ाने में लगे है ,मरहूम के क़ातिल ने पैसों के दम पर निचली अदालत से अपने आप को बरी कराया लेकिन कायदे मोहतरम अभी खामोश नही बैठे है,हाइ कोर्ट इलाहाबाद में रिश्वतखोरी के तमाशे के खिलाफ शिकायत की जिस पर विजलेंस जांच शुरू हुई है जांच अभी चल रही है और मोक़दमे को हाइ कोर्ट में चैलेंज किया गया है,अल्लाह की जात से पूरा यकीन है कि बहुत जल्द रमाकांत यादव जेल की सलाखों में होंगे,अल्लाह के घर देर है अंधेर नही,
आज क़ौम के कुछ दलाल मरहूम का नाम लेकर मौलाना आमिर रशादी साहब को बदनाम करने का भी काम कर रहे है जो आज तक कभी मरहूम के घर तक नही गए न उनकी किसी परेशानियों में खड़े हुए है,जिनके हाथ खुद खून से रंगे हुए है आज वह भी इल्जाम लगाते है, मरहूम का मुकदमा बहुत मजबूती से हाइ कोर्ट में लड़ा जारहा है और इंशाह अल्लाह बहुत जल्द आप देखेंगे कि विरोधियों का मुंह काला भी होगा।
!!कभी छोडा नही मुझको! मै जब मुश्किल मे रहता हु!!
!!मै ग़म के इन्तेहा लहरो मे ! भी सहिल पे रहता हु!!
!!न वाकिफ़ है मेरे दुश्मन ! जलाले शहरे आज़म से! !
!!मै आज़मगढ़ मे रहता हु! मै इसके दिल मे रहता हु!!
Mohd Naseem

No comments:

Post a Comment