Breaking

Wednesday, 15 August 2018

जिन्हें तिरंगा लहराने में ही 50 साल लग गए वो अपनी देशभक्ति साबित करें :- तलहा रशादी राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल

ये जो टोपी लगाए अनगिनत मासूम चहरे आपको हाथों में तिरंगा लिए नज़र आ रहे हैं न, इनके चहरे की रौनक और खुशी देखिये। ये वतन से मोहब्बत व वफादारी का फ़ितरी इज़हार है जो इनके खून में शामिल है। ये किसी मोदी-योगी के डर से यौम-ए-आज़ादी का जशन नही मना रहे हैं और नहि अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए इन्हें किसी अंग्रेजों के मुखबिर रहे शख्स के बनाए हुए फ़र्ज़ी नारे की ज़रूरत है। जिन्होंने तिरंगा लहराने में ही 50 साल लग गए वो अपनी देशभक्ति साबित करें और सर्टिफिकेट बांटें। हम इस मुल्क में अपनी मर्ज़ी से रुके थे क्योंकि ये सरज़मीन हमारे बुज़ुर्गों की मादरे वतन थी, हमारी है और आइंदा नस्लों की होगी। इस मुल्क को अंग्रेजों की ग़ुलामी से आज़ादी दिलाने के लिए भी हमने क़ुरबानी दी थी और आज नफरत की ग़ुलामी से मुल्क को आज़ाद कराने के लिए भी हम हर क़ुर्बानी को तैयार हैं।
जय हिन्द।
तलहा रशादी
राष्ट्रीय प्रवक्ता
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल

No comments:

Post a Comment