समाचार पत्रों में छपी खबर के अनुसार सरकार छात्र संघ का चुनाव टालने की फिराक में है ।सरकार से मेरी यह अपील है की वो छात्र संघ का चुनाव अपने नियत समय पर ही करायें।छात्र संघ चुनाव को टालने से छात्रों में आक्रोश बढ़ेगा जिससे छात्र उग्र हो सकते हैं।छात्र राजनीति से निकले नेता आज सभी पार्टीयों में है।अगर छात्र संघ चुनाव समय पर ना हुआ तो छात्र संगठन आजमगढ़ से लखनऊ और दिल्ली तक आंदोलन के लिए बाध्य होगा और अगर सरकार चुनाव में कोई और चालाकी कर के चुनाव रोकने का काम किया तो आजमगढ़ नही पूरे यूपी के छात्र सरकार को 2019 में सबक सिखायेगे और सत्ता के बाहर का रास्ता दिखायेगे अब छात्र चुप बैठने वाले नहीं है
छात्र एकता जिन्दाबाद.
अापका अपना-
मों आजम आजमी
युवा नेता राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल
No comments:
Post a Comment