राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल को मध्य प्रदेश में मिली बड़ी कामयाबी,मौलाना आमिर रशादी साहब की मेहनत रंग लाई।
भोपाल कोर्ट ने 4 लोगो को सिमी के आरोप से बाइज्जत बरी किया ।
मध्य प्रदेश के रतलाम व दीगर ज़िले में 3 जून 2011 को हुकूमत की जानिब से एक कहर बरपाया गया बहुत से लोगो के घरों बिला वजह के छापे पड़ने लगे और करीब 85 लोगो को गिरफ्तार किया गया और यह कहा गया कि यह सब सिमी के सदस्य है यह कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे जिसमें 4,5 मासूम बच्चे भी थे जिनकी उम्र उस वक़्त 11 साल 9 साल 14 साल इसी तरह से थी बाकी जो लोग थे उनकी हालत यह थी कि अगर दिन भर काम न करे तो रात में घर पर खाना न बने यह आलम था कोई फल भेचता कोई मजदूरी तो कोई मिस्त्री था,यह एक सोची समझी साजिश के साथ पूरी घटना की एक कहानी बनाई गई थी,मामला राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी साहब के पास आया,मौलाना ने तुरंत विवेक यादव जी को मध्य प्रदेश भेजा और एक हफ्ते के अन्दर खुद मौलाना साहब मध्य प्रदेश पहुंचे मौलाना साहब के साथ यह नाचीज भी गया,वहां पहुंच कर भोपाल में एक प्रोग्राम किया गया और मुख्तलिफ जिलों का दौरा किया गया अल्हम्दुलिल्लाह उसी वक़्त बच्चों सहित बुजुर्गों और बहुत से लोगो को तुरंत छुड़ाया गया,जिसमे कुछ लोगो के ऊपर मुक़दमा लिख दिया गया था उनको जैल होगयी थी उनसब का भी मुक़दमा लड़ा गया आज अल्हम्दुलिल्लाह लंबी लड़ाई के बाद ,
1, मो0 रफी उर्फ छोटो
2, मो0 हुसैन धोबी
3,मौलाना मुमताज अहमद
4, आशिक भाई फल वाले
भोपाल कोर्ट ने इन चारों को बाइज्जत बरी कर दिया है, अल्लाह का शुक्र है मासूम बाइज्जत बरी हुए और अभी मध्य प्रदेश में बहुत से लोग जेलों में बंद जिनकी लड़ाई राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल बहुत मजबूती से लड़ रही है ।
Mohd Naseem
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल
Allah sabhi begunah ko jald se jald rihai ata farmaye
ReplyDelete