Breaking

Wednesday, 5 September 2018

प्रदेश यूथ अध्यक्ष नुरूलहुदा के नेतृत्व में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का गाँधी प्रतिमा के पास पुतला फूंका।

मोहम्मद नफ़ीस अहमद आज़मी

आज़मगढ़ ! पेट्रोल डीज़ल के मूल्य में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में आज राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के सदस्यों ने प्रदेश यूथ अध्यक्ष नुरूलहुदा के नेतृत्व में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का गाँधी प्रतिमा के पास पुतला दहन किया।
इस अवसर पर नुरूलहुदा ने प्रेस प्रतिनधियों से कहा की " आज पेट्रोल डीज़ल के दाम आसमान को छू रहे हैं। मूल्य वृद्धि का यही हाल रहा तो सैकड़े का अंक पर होने में समय नही लगेगा।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटते है तब भारत मे तेल के दाम बढ़ते ही रहते हैं।इस तरह बेतहाशा मूल्य बढ़ने से जनता पर मंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है।अपनी इस कमी को छुपाने के लिये भाजपा के नेता अनाप शनाप नेता बयान बाजी करके जनता का ध्यान बढ़ती हुई मंगाई की तरफ से हटा देना चाहते है।लेकिन राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल सरकार की ये मंशा कभी सफल नही होने देगी और सरकार की विफलताओं को जनता के सामने ला कर रहेगी।

No comments:

Post a Comment