Breaking

Saturday, 8 September 2018

मुल्क के मौजूदा हालात और मुसलमानो के सियासी वजूद पर एक बहुत अहम मीटिंग आज़मी हाल शिब्ली नगर मुम्बरा में आयोजित।

मुल्क के मौजूदा हालात और मुसलमानो के सियासी वजूद पर एक बहुत अहम मीटिंग 8 सितम्बर 2018 को बाद नमाज ईशा 9 बजे रात में आज़मी हाल शिब्ली नगर मुम्बरा में आयोजित की गई।जिसमे मेहमाने खुसूसी राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल के राष्ट्रीय महासचिव जनाब मौलाना ताहिर मदनी साहब व राष्ट्रीय ओलमा कौंन्सिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जनाब तलहा रशादी साहब शिरकत किये।
मोहम्मद नसीम
सचिव
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल

No comments:

Post a Comment