#जुमलो से #इतिहास नहीं बदला जा #सकता .
#अगर #बीजेपी में #दम है तो #विकास कराय.
कुछ दिनों से देख रहा हूँ की जैसे -जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है वैसे- वैसे नाम बदला जा रहा है और भये का महौल पैदा किया जा रहा है और तरह -तरह की अफ़वाह फैलाया जा रहा है बिजेपी एक तरफा का महौल पैदा कर के चुनाव जितना चा रही हैं कभी मंदिर तो कभी शहरो के नाम मैं बताना चा रहा हूँ की बिजेपी सत्ता में है बीजेपी कानून को नही मानती पुलिस बीजेपी की कानून बीजेपी का तो फिर इन्तजार किस चीज का बनवा ले राम मंदिर क्योकी सरकार अदालत नहीं है और रही बात योगी जी की जो नाम बदल रहे उनसे यह कहना चा रहा हूँ की नाम बदलना असान है शहर बसाना असान नहीं योगी जी नाम बदलने से अच्छा शहर बसाते तो बीजेपी का यह नारा सफल हो जाता की अच्छे दिन आ गए
और शहर बदल कर यह नारा मिट्टी में मिल जायेगा सबका साथ -सबका विकास
क्योकी हर धर्म के लोग हर शहर में रहते हैं सरकार सबकी होनी चाहिए क्योकी सरकार को वोट सब करता है किसी एक धर्म के लोग नहीं और रही बात अबू हासिम आजमी की तो वो सिर्फ आजमगढ़ में चुनाव के टाइम ही सिर्फ कसम खाने आते हैं और आजमगढ़ से इतनी ही मोहबत होती तो पहले आजमगढ़ में आकर योगी के गन्दे मनसूबे को रोकते .
योगी जी अगर आजमगढ़ का नाम बदल रहे हैं तो वो आजमगढ़ के नाम के साथ -साथ यह के एेतिहासिक लोग को भी बदल रहे हैं जिन्हों ने आजमगढ़ को बसाया.
मों आजम आजमी युवा नेता राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल आजमगढ विधान सभा (347)
No comments:
Post a Comment