Breaking

Sunday, 23 December 2018

गाय गोबर में जनता को उलझा रखी है बीजेपी सरकार - नुरुलहुदा आरयूसी युथ विंग प्रदेश अध्यक्ष

आजमगढ़ : निजामाबाद के लाहीडीह बाजार में होने वाली 24 दिसम्बर 2018 के होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के सम्बन्ध में कई गाँवो में जनसम्पर्क अभियान के दौरान केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरयूसी के युथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्री नुरुलहुदा ने कहा की चाहे वो केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व वाली एनडीए हो चाहे राज्य सरकार के योगी के नेतृत्व वाली सरकार हो दोनों किसी भी मोर्चे पे खरे नही उतरे चाहे वो नोटबन्दी हो चाहे किसान कर्जा माफ़ी का मुद्दा रहा हो हो रोजगार हो  शिक्षा हो  देश के सीमा पर हो रहे घुसपैठ का हो सभी पे फेल साबित हुए अभी इनके शासन को पांच वर्ष भी नही हुए की जनता इनसे ऊब चुकी है और इनको 2019 में सूद समेत कर्ज उतारेगी , ये लोग जनता को सिर्फ हिन्दू - मुस्लिम , गाय गोबर में उलझा कर रखे है सिर्फ ड्रामेबाजी हो रही है न विकास का पता है न विकास के अम्मा वो कहीं रास्ते में ग़ुम हो गयीं हैं !
कानून व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त है हाल ये है की इंसान से ज्यादा पशुओ पर मेहरबान है सड़को का हाल ये है की सड़क गढ्ढे में है की गढ्ढे में सड़क है पता कर पाना मुश्किल है रही बात रोजगार और नौकरी के नाम पर सिर्फ सरकार अपना तिजोरी भर रही है सारी भर्तिया ठप है सिर्फ जुमलेबाजी की जा रही है!
रही बात गठबन्धन की तो अच्छा ऑफर आने पर  आरयूसी सुप्रीमो (प्रमुख ) उस पर विचार करेगे ! फिलहाल पार्टी  2019 में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर मज़बूती पर बल दे रही है और संगठन को बूथ स्तर पर खड़ा करने के लिए कमर कस रही है आने वाले दिनों में हमारे कई जनसभा प्रस्तावित है जो आगे की दिशा व् दशा तय करेगी !
इस मोके पर तमाम जिले के पदाधिकारी व् कार्यकर्ता मौजूद रहे !

No comments:

Post a Comment