Breaking

Friday, 21 December 2018

छात्र राजनीति से जुड़ने के बाद बहुत कुछ सीखने को मिला :मोहम्मद सादिक़ महामंत्री पद प्रत्याशी SNCSU

आज़मगढ़,पिछले कई महीनो से लगातार मेहनत करने के बाद अब वो दिन आ गया है , जब आपकी ईमानदारी और खून_पसीना बहा कर की गयी मेहनत का फल मिलने वाला है , फल जो भी मिले अच्छा या बुरा अल्लाह का शुक्र अदा करके उसको एक्सेप्ट करना है , और आगे नयी शुरआत के लिए अपने भाइयों के लिए, अपने कॉलेज के लिए , अपने घर आजमगढ़ के लिए लग जाना है ,

इतने दिन लगातार छात्र राजनीति से जुड़ने के बाद बहुत कुछ सीखने को मिला , बहुत अनुभव मिला , जो आगे आप लोग से शेयर करता रहूंगा , समय कम होने की वजह से ज्यादा समय प्रचार प्रसार में छेत्र में जाना पड़ता है , जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात रख नहीं पा रहा हु ,

बस आप सभी से आज इतना कहना चाहूंगा कि आप लोग जैसे शुरू से हमें प्यार व मोहब्बत अपनी देते रहे , हर समय पर हमारे खड़े रहे , ठीक इसी तरह मात्र 2 दिन आप सभी लोग दिलो जान से और लगे रहे,  और हो सके तो आप सभी  सोशल मीडिया से लेकर वाट्सअप ,हर गली चौराहा , हर मोहल्ला में अपने सभी भाई बहन दोस्त यार से हमारे लिए प्यार व दुआ के लिए कह दे ।।

आपका अपना भाई
मोहम्मद सादिक
महामंत्री पद के प्रत्याशी

No comments:

Post a Comment