Breaking

Sunday, 16 December 2018

छात्र नेताओं के सामने झुका ज़िला प्रशासन,छात्र संघ चुनाव की तारीख तय।

आज़मगढ़,आज छात्र संघ चुनाव नियत समय पर कराने की मांग को लेकर छात्र नेताओं का एक दल पूर्व छात्र संघ महामंत्री SNC नुरूलहुदा अंसारी  के नेतृत्व में ज़िला अधिकारी आवास का घेराव किया।
जिसके बाद उप जिलाधिकारी और कॉलेज प्रशासन को मजबूर होकर 24/12/2018 का दिन शिब्ली नेशनल कॉलेज, DAV डिग्री कॉलेज और चंदेश्वर डिग्री कॉलेज छात्र संघ चुनाव की तारीख देनी पड़ी।

No comments:

Post a Comment