Breaking

Saturday, 15 December 2018

छात्र संघ के मौलिक अधिकारो का हनन लोकतन्त्र के खिलाफ: नुरुलहोदा पूर्व महामन्त्री शि0ने0का0

छात्र संघ के मौलिक अधिकारो का हनन लोकतन्त्र के खिलाफ: नुरुलहोदा पूर्व महामन्त्री शि0ने0का0

आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल कॉलेज के छात्र नेताओ का एक प्रतिनिधिमण्डल आज छात्र संघ चुनाव तिथि निर्धारित न करने पर जिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर जोरदार प्रदर्शन किया और कालेज प्रशासन पर सत्तासीन नेताओ के दबाव का आरोप लगाते हुए पूर्व छात्र संघ महामन्त्री श्री नुरुलहोदा ने पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कहा की डॉक्टर इंजीनियर और आला अधिकारी जब कॉलेज कैम्पस से निकलते है तो नेता भी कॉलेज कैम्पस से ही निकलना चाहिए छात्र संघ ही राजनीति की नर्सरी है जब छात्र संघ ही नही रहेगा तो नेता कहा से पैदा होगा छात्र संघ के नेताओ का देश की दिशा एवं दशा तय करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है जो इनका पुराना इतिहास रहा है है लेकिन कुछ तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले सत्ता से जुड़े हुए लोग अपनी सत्ता का धौंष दिखाकर छात्र संघ के चुनाव की तिथि निर्धारित नही कराने का कॉलेज प्रशासन पर भारी दबाव डाला जा रहा है और चुनाव की तिथि निर्धारित करने में बाधा डाला जा रहा है जो  लोकतन्त्र के लिए अशुभ है छात्र संघ छात्रो के हितो के लिए संघर्ष करता है इनका चुनाव छात्रो का मौलिक अधिकार है अगर छात्रो के मौलिक अधिकार को छीनने का प्रयास किया गया तो छात्र संघ चुप नही बैठेगा सड़क से लेकर संसद तक वृहद आंदोलन के लिये बाध्य होगा शासन प्रशासन जल्द जल्द इसे संज्ञान में लेते हुए कारवाई करे चुनाव तिथि घोषित करे
छात्र नेताओ का प्रतिनिधिमण्डल जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा इस मोके नुरुलहोदा कमरकमाल अध्यक्ष छा0स0 राबिश् शेख  कला संकाय मो0 अहमद प्रत्याशी महामन्त्री छा0 स0 मो0 कामरान शब्बीर अकरम शफीकुर्रहमान मो0 शारिक खान तथा शिबली नेशनल कालेज के तमाम छात्र नेता सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे!

No comments:

Post a Comment