राष्ट्रीय स्तर पे स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स मे आज़मगढ़ का नाम रौशन करने वाले बेबाक नौजवान लीडर AMU स्टूडेंट्स यूनियन के सेक्रेटरी हुजैफा आमिर के आज़मगढ़ में प्रथम आगमन पर आइये हम सब आज़मगढ़ वासी दिल की गहराईयों से उनका इस्तेक़बाल करें। आप सभी युवाओं, छात्रों से निवेदन है कि ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में स्वागत समारोह में शामिल हो आज़मगढ़ के इस लाल को मुबारकबाद दीजिये।
प्रोग्राम: 3 दिसम्बर सोमवार को 11 बजे रेलवे तिराहा आज़मगढ़ से बाइक रैली से रिसीव कर शिबली कॉलेज आज़मगढ़ पे छात्र संवाद व स्वागत कर सम्पन्न होगा।
निवेदक: समस्त छात्र एवं युवा आज़मगढ़ वासी।
No comments:
Post a Comment