Breaking

Thursday, 20 December 2018

एक माँ अपने लाल के इंसाफ के लिये कहाँ जाय ?: नुरूलहुदा पूर्व महामंत्री SNCSU

कश्मीर में हो रहे निर्मम हत्या के विरोध में मुह पर काली पट्टी बांध कर और आँख और चेहरे के स्पॉट पर रेड पट्टी बांध यह देश मे मैसेज देना चाहते हैं कि ह्यूमन राइट का खुलमखुला उलंघन हो रहा है और ये सेकुलर पार्टिया हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई हैं देश का एक अभिन्न अंग है कश्मीर नुरूलहुदा महामंत्री SNC SU ने कहा कि भारत की जमीन पर कश्मीर जन्नत है जो जहन्नुम बनाया जा रहा हैं AMUSU ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय और प्रधानमंत्री के एक खत भी लिखा फिर देर शाम लाइब्रेरी हाल में नजीब पर बनी डाकोमेंट्री फिल्म रिलीज़ कर देश की सरकार का पोल खोलते हुए नुरूलहुदा ने कहा कि देश की सर्वोच्च   इन्वेस्टिगेशन CBI पुर्ण रूप से फेल हो गयी और दिल्ली हाई कोर्ट क्लोजर  रिपोर्ट का आदेश दे दिया सवाल यह है कि एक माँ अपने लाल के इंसाफ के लिये कहाँ जाय ? नुरूलहुदा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जल्द ही JNU में बाला जी अध्यक्ष छात्र संघ JNU दिल्ली से मुलाकात कर देश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयओ के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारीओ की बैठक बुला कर देश ब्यापि आंदोलन छेड़ा जाएगा !
नजीब की माँ फातिमा नफ़ीस एक आइरन लेडी के साथ साथ देश की माँ बन चूँकि हैं - नुरूलहुदा

No comments:

Post a Comment