Breaking

Tuesday 16 January 2018

तोगडिया प्रकरण के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए आनन फानन में हज सब्सिडी बन्द कर दी गई।

हज सब्सिडी देश में मिलने वाली पहली सब्सिडी है जिसे समाप्त करने की मांग वही समुदाय हमेशा से करता रहा है जिस समुदाय को वो सब्सिडी दी जा रही है.
आज सब्सिडी समाप्त कर के कुछ नया नही किया गया है.
बल्कि इसके लिए जो टाइमिंग इस्तमाल की गई है वो सत्ताधारी दंगाइयों के अपने हित के लिए ही है.
जस्टिस लोया प्रकरण के बाद अचानक तोगाड़िया प्रकरण हो गया. तोगाड़िया ने अप्रत्यक्ष रूप से काली दाढ़ी सफ़ेद दाढ़ी एंड कम्पनी को टारगेट किया जो स्वाभाविक है 2019 के लिए बहुत घातक हो सकता था.
हार्डकोर हिन्दू वोटबैंक खिसक रहा है जो इस सरकार का मूल जनाधार है.
इन दंगाइयों को वोट करने वाला एक तब्क़ा ऐसा भी है जिन्होंने कांग्रेस के विकल्प के तौर इन्हें वोट दिया था जो काफ़ी हद तक अब दोबारा होश में वापस आ गया है और शायद 2019 में उस ग़लती का प्रायश्चित कर सकता है .
तो मूल वही हार्डकोर हिन्दू वोट है जहां से भक्तों का उत्पादन भी होता है जिस पर 2019 की पारी भी टिकी है.वास्तव में तोगाड़िया प्रकरण के बाद हुए डैमेज कंट्रोल के लिए आनन फानन में हज सब्सिडी बन्द करने की घोषणा कर दी गयी जिससे हार्डकोर हिन्दू समुदाय की सामूहिक चेतना संतुष्ट की जा सके..


No comments:

Post a Comment